17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू माफियाओं के डंप बालू काे जब्त किये जाने से मचा हड़कंप

लखीसराय : जहां पूर्व में धड़ल्ले से बालू माफियाओं द्वारा किऊल नदी से बालू का उठाव कर रात के अंधेरे में बालू को जिले से बाहर भेजा रहा था़ वहीं विगत डेढ़ महीना पूर्व नये एसपी अरविंद ठाकुर के पदस्थापना के बाद इस दिशा में ब्रेक लग गया था, लेकिन विगत 17 सितंबर से पुन: […]

लखीसराय : जहां पूर्व में धड़ल्ले से बालू माफियाओं द्वारा किऊल नदी से बालू का उठाव कर रात के अंधेरे में बालू को जिले से बाहर भेजा रहा था़ वहीं विगत डेढ़ महीना पूर्व नये एसपी अरविंद ठाकुर के पदस्थापना के बाद इस दिशा में ब्रेक लग गया था, लेकिन विगत 17 सितंबर से पुन: बालू माफियाओं द्वारा अपने बालू का खेल शुरू कर दिया गया था़

रात के अंधेरे में चानन थाना क्षेत्र के किऊल नदी से बालू का उठाव कर रातों रात ही उसे जिले से बाहर भेजा जाने लगा था़ जिसकी जानकारी होने पर प्रभात खबर के 21 सितंबर के अंक में इससे संबंधित खबर ‘फिर शुरू हुआ बालू का खेल’ को प्रमुखता से छापे जाने के बाद डीएम व एसपी ने इस दिशा में संज्ञान लेते हुए बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया, जिसके तहत शुक्रवार से बालू माफियाओं द्वारा किऊल नदी से बालू का उठाव कर डंप किये जाने वाले स्थानों को चिह्नित किया जाने लगा और डंप बालू को जब्त कर उसे उठवाकर न्यू पुलिस लाइन में जमा करवाना शुरू किया़ जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है़

पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से दो दिनों से बालू माफियाओं की सरगर्मी में भी कमी आयी है. हालांकि कुछ बालू माफिया अभी चोरी छिपे अपने कारोबार कर रहे हैं लेकिन काफी सावधानीपूर्वक. हालांकि इस दिशा में एसपी श्री ठाकुर ने भी स्वयं माना कि किऊल नदी का क्षेत्रफल काफी बड़ा है और हर तरफ नजर रखना काफी मुश्किल है, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर इन पर शिकंजा कसने का काम जरूर करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें