सूर्यगढ़ा : स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाने, बैंक खाता खुलवाने व आधार सीडिंग कार्य को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में बैठक हुई जिसमें प्रखंड प्रमुख चंदन देवी, उपप्रमुख सुजय कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान प्रेमरंजन, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर के अलावे विभिन्न पंचायतों के मुखिया, विभाग से संबद्ध बीआरसीसी, सीआरसीसी व विद्यालय प्रधान शामिल हुए.
बैठक में डीपीओ ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों का आधार कार्ड 31 अगस्त तक बन जाना है. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का आधार कार्ड एवं बैंक खाता अनिवार्य है. निर्धारित अवधि तक बच्चों का आधार कार्ड एवं बैंक खाता खोलवाकर आधार सीडिंग कार्य पूरा कर लें अन्यथा 31 अगस्त के बाद जिन बच्चों का आधार लिंक नहीं होगा उनका एमडीएम का प्रोभीजन भी मुश्किल में आ जायेगा. बैठक में जनप्रतिनिधियों से इस कार्य में सहयोग की अपील की गयी.
विद्यालय प्रधानों ने बैंक खाता खुलवाने में बैंक प्रबंधन के असहयोगात्मक रवैये की शिकायत की. शिक्षकों का कहना था कि बच्चे खाता खुलवाने बैंक जाते हैं लेकिन बैंक प्रबंधन के असहयोगात्मक रवैये की वजह से बच्चे एवं उनके अभिभावकों को परेशानी होती है. डीपीओ ने जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराने की बात कही. बैठक में आधार सीडिंग की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा हुई. मदनपुर पंचायत के मुखिया नंदन कुमार ने शिक्षकों के साथ पर स्कूल नहीं आने की बात कही, जिस पर विद्यालय प्रधानों ने आपत्ति जतायी. मौके पर बीआरसीसी मुनींद्र झा, उमेश कुमार, विमला कुमारी सहित अन्य पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे.