कार्रवाई. बंगाल व झारखंड से कार लायी जा रही थी शराब
Advertisement
1350 पाउच शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
कार्रवाई. बंगाल व झारखंड से कार लायी जा रही थी शराब बड़हिया : बंगाल और झारखंड से बख्तियारपुर में अवैध शराब ले जा रहे पांच इंडिका कार सवार को बड़हिया पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहन सहित 1350 पाउच मसालेदार शराब बरामद किया. बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शनिवार को इंडिका कार नंबर जेएच […]
बड़हिया : बंगाल और झारखंड से बख्तियारपुर में अवैध शराब ले जा रहे पांच इंडिका कार सवार को बड़हिया पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहन सहित 1350 पाउच मसालेदार शराब बरामद किया. बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शनिवार को इंडिका कार नंबर जेएच 15सी 3500 पर सवार पांच शराब तस्कर को बड़हिया थाना के जांच दल में शामिल दारोगा अविनाश कुमार शर्मा, हरिशंकर कश्यप, जमादार कपिलदेव के नेतृत्व में शक के आधार पर वाहन को रोकने का निर्देश दिया. जिस पर चालक वाहन को तेज भगाने लगा मगर सड़क जाम के कारण बड़हिया बाइपास के समीप जांच दल ने वाहन को घेर लिया.
तलाशी में 1350 पाउच देसी मसालेदार शराब बरामद हुआ तो वाहन सवार पांच तस्कर को पुलिस हिरासत में ले लिया गया. गिरफ्तार लोगों में बंगाल, झारखंड और बिहार के लोग शामिल हैं. सालिमपुर पटना के मनीष कुमार, बंगाल मधुपुर जिला के भगवानपुर निवासी संजय शर्मा, सुजीत कुमार, अनंत चौधरी तथा झारखंड देवघर निवासी मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement