कजरा थाना क्षेत्र के रामतलीगंज कोड़ासी के पास पहाड़ी की तराई से बरामद किया गया शव
मुंगेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर बरामद किया गया शव
लखीसराय/मुंगेर : नक्सल प्रभावित क्षेत्र कजरा थाना अंतर्गत रामतलीगंज कोड़ासी के नजदीकी पहाड़ी की तराई में जमीन के नीचे से एक युवक के शव को टाउन थाना पुलिस ने कजरा पुलिस के सहयोग से बरामद किया़ लापता युवक लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव निवासी दिनेश्वर प्रसाद सिन्हा का 28 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार बताया जा रहा है़
मुंगेर में एएसपी ने छापेमारी में दो नक्सलियों सुशांत राम को धरहरा के अमरासनी से व लखीसराय के कजरा नरोत्तमपुर गांव से विनोद कुमार को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान दोनों नक्सलियों ने 28 वर्षीय युवक गौतम कुमार की हत्या कर कजरा में शव को गाड़ने की बात कबूली. नक्सलियों की निशानदेही पर मुंगेर पुलिस
लखीसराय : 15 दिन…
व लखीसराय पुलिस
ने पहाड़ के पास पहुंच कर छानबीन के बाद तराई की खुदाई कर शव को बरामद किया़ शव काफी सड़ चुका था तथा बदबू भी आ रही थी. शव की हालत को देखने के बाद लोगों ने बताया कि शव को दो दिन पूर्व ही गाड़ा गया था. मृतक गौतम के भाई चंदन ने जैसे ही शव को देखा वह बिलख कर रोने लगा. उन्होंने भी शव निकालने में पुलिस को मदद की. शव को लेकर पुलिस कजरा थाना ले कर आयी और फिर अपनी प्रक्रिया को पूरा कर टाउन थाना लखीसराय भेज दिया. मौके पर गौतम के बड़े भाई चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गौतम 17 जुलाई को अपने छोटे भाई अभिषेक के साथ बाइक से विद्यापीठ चौक गया था. वहां से छोटे भाई को कजरा जाने की बात कह लखीसराय स्टेशन की ओर चला गया था़ इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. इस संबंध में उन्होंने टाउन थाना में गौतम के लापता होने का मामला भी दर्ज कराया था़ मौके पर मौजूद एएसपी मुंगेर नवीन चंद्र राणा, धरहरा थानाध्यक्ष अविनाश चंद्रा, कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, सीआरपीएफ 131 बटालियन नरोत्तमपुर कजरा, एसटीएफ, बीएमपी कजरा मौजूद थे.
पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर घटना में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार करेगी, किसी भी कीमत पर दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
अरविंद ठाकुर, एसपी, लखीसराय
