24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में योजनाओं का लाभ आदिवासी समाज को मिले

डीएम ने की आदिवासी कोषांग की बैठक आदिवासियों के हित में कार्यक्रम लगातार जारी रखें: डीएम लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं आदिवासी समाज के लोगों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने सभी पदाधिकारियों से आदिवासी समाज […]

डीएम ने की आदिवासी कोषांग की बैठक

आदिवासियों के हित में कार्यक्रम लगातार जारी रखें: डीएम
लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं आदिवासी समाज के लोगों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने सभी पदाधिकारियों से आदिवासी समाज के लिये चलायी जा रही योजनाओं का लाभ हर हाल में दिलाये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इस समाज के उत्थान को लेकर गठित आदिवासी कोषांग की बैठक प्रत्येक बुधवार को पूर्व की तरह आयोजित होते रहे यही मेरा प्रबल इच्छा है. ज्ञात हो कि डीएम का लखीसराय से स्थानांतरण कर सामाजिक सुरक्षा कोषांग राज्य मुख्यालय में नियुक्ति की गयी है.
डीएम के प्रयास से नक्सल प्रभावित आदिवासी बाहुल्य गांवों में इन दिनों विकास की कई योजनाएं चल रही है. जिसके डीएम के जाने पर प्रभावित होने की आशंका से आदिवासी समाज काफी दुखी है. डीएम के स्थानांतरण की समाचार मिलते ही आदिवासी समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मंगलवार को उनके आवास पर पहुंच गये थे. डीएम ने सभी आदिवासियों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वे नये डीएम सहित सभी पदाधिकारियों से आदिवासियों की योजना को मूर्त रुप देने का अनुरोध करके जा रहे हैं. बुधवार को मंत्रणा कक्ष में निर्धारित आदिवासी विकास कोषांग की बैठक में भी डीएम भाग लेंगे. जबकि बुधवार से ही शौचालय निर्माण को लेकर 30 आदिवासी महिलाओं को राज मिस्त्री का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो जायेगा. बैठक में एसडीओ डॉ शैलजा, एसडीपीओ पंकज कुमार, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद, डीपीएम मो खालिद हुसैन, जदयू के वरिष्ठ नेता सुजीत कुमार आदि उपस्थित लोगों ने भी आदिवासी समाज के हित में उठाये विकास कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर सहयोग देने का आश्वासन आदिवासी समाज के लोगों को डीएम के समक्ष ही दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें