10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन का लाभ न मिलने पर वरिष्ठ नागरिक संघ में रोष

बैठक में 15 दिनों के बाद सुधार न होने पर आंदोलन का लिया निर्णय लखीसराय : शहर के नया बाजार धर्मशाला में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की बैठक कैलाश पंडित की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें सर्वप्रथम मैट्रिक परीक्षा में राज्य भर मे अव्वल आने पर प्रेम कुमार को बधाई दी गयी. […]

बैठक में 15 दिनों के बाद सुधार न होने पर आंदोलन का लिया निर्णय

लखीसराय : शहर के नया बाजार धर्मशाला में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की बैठक कैलाश पंडित की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें सर्वप्रथम मैट्रिक परीक्षा में राज्य भर मे अव्वल आने पर प्रेम कुमार को बधाई दी गयी. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विगत 15 माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ न मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया. वक्ताओं ने कहा कि बहुत सारे वृद्ध महिला पुरुष के समक्ष पेंशन न मिलने से आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.
कई तो पेंशन की आस लगाये ही स्वर्ग सिधार गये, तो कई मरणासन्न स्थिति में है. नगर परिषद के लोग सामाजिक सुरक्षा कोषांग पर तो कोषांग के ऑपरेटर पटना द्वारा मामला लंबित रखने की बात बताते हैं. अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो एक पखवारा के बाद संघ आंदोलन छेड़ने पर विवश होगा. बैठक में गलत लाभार्थियों का नाम काटने और सभी वृद्धों को इसका लाभ पहुंचाये जाने की मांग रखी गयी. इस बैठक में हरिलाल वर्मा, बालदेव प्रसाद, रामावतार मंडल, रघुनंदन मंडल, गीता प्रसाद, गणेश राम, जय मंडल, सिधेश्वर महतो, महेंद्र प्रसाद, नाशो साव, शिवन प्रसाद, इंद्रदेव साह, अजय पंडित आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें