लखीसराय : श्रावण माह का शुरुआत इस बार सोमवार से हुआ है. सावन माह के सोमवारी के दिन का अपना एक अलग महत्व है.ऐसे में अशोकधाम स्थित श्री इंद्रदमनेश्वर मंदिर में दिन भर पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. संध्या में गर्भ गृह की साफ सफाई कर शिवलिंग का विशेष शृंगार किया गया. शृंगार दर्शन को लेकर भी शिवभक्तों की काफी भीड़ जुटी थी. आरती एवं पूजा पाठ के बाद अशोक धाम में ठहरे कांवरियों के लिये मंदिर परिसर के पंडाल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. पंकज भारती जागरण ग्रुप द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से किया गया.
इसके उपरांत भजन गायक पंकज भारती ने रुनक- झुनक कांवर बाजे गजानंद नाचे, मोर भंगिया के मनाय दे हो भोले नाथ, लो संभालो प्रभु अपनी कांवर ,भष्मा को भस्म करने का वरदान मिल गया…. देर रात तक चली कार्यक्रम में नाल पर सुधीर, ऑर्गन पर रंजन एवं कोरस में लक्ष्मण और श्याम सुंदर बखूबी साथ निभा रहे थे. दर्शकों में ट्रस्ट के सचिव डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, डॉ राजकिशोरी, राजेंद्र सिंघानिया,संजय कुमार ,प्रो मनोरंजन कुमार पप्पु, पिंटू कुमार आदि प्रमुख लोग शामिल थे.