चानन : इटौन पंचायत के बहा रामपुर गांव में रविवार की देर रात पारिवारिक विवाद में मो मोहरम शाह का 35 वर्षीय ऑटो चालक पुत्र मो नन्कू साह ने गले में फंदा लगा छत पर लगी कड़ी से लटक आत्महत्या कर ली़ घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया़ घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मृतक नन्कू साह एवं उसकी पत्नी अंजूम के बीच किसी बात को लेकर बराबर कहासूनी होती रहती थी़ जिसमें नन्कू ने अपनी जान देने की धमकी दी जिसमें उसकी पत्नी ने भी अपनी सहमति जता दी़
नन्कू के आत्महत्या करने के बाद उसकी पत्नी ने रोते हुए कहा कि उसे क्या पता था कि वे सचमुच अपनी जान दे देंगे. मृतक ऑटो रिक्शा चलाता था़ घटना के दिन वह लखीसराय से शाम में घर लौटा था तो वह शराब के नशे में था़ रात में खाना खाकर वह जल्दी सो गया था, जब सुबह घर के सदस्यों की नींद खुली तो देखा की वह फंदे से झूल रहा था़ इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा थाना में किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गयी है़