28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अशोक धाम श्रावणी मेला 2017 का हुआ टेंडर

मिश्रा डेकोरेटर्स पटना को दिया गया टेंडर अंचलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई टेंडर प्रक्रिया लखीसराय : 10 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर श्रीइंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में कांवरियों की सुख सुविधा के लिए आवश्यक कार्य किये जाने को लेकर मंगलवार को टेंडर प्रक्रिया संपन्न हुई़ अंचलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई […]

मिश्रा डेकोरेटर्स पटना को दिया गया टेंडर

अंचलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई टेंडर प्रक्रिया
लखीसराय : 10 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर श्रीइंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में कांवरियों की सुख सुविधा के लिए आवश्यक कार्य किये जाने को लेकर मंगलवार को टेंडर प्रक्रिया संपन्न हुई़ अंचलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई टेंडर प्रक्रिया में चार संवेदकों द्वारा टेंडर डाला गया था, जिसमें पटना चिरैयाटांढ खासमहाल के मिश्रा डेकोरेटर्स को टेंडर आवंटित किया गया़ इस संबंध में अंचलाधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि मिश्रा टेंट हाउस को टेंटर आवंटित किया गया है, जो श्रावणी मेला के दौरान कावंरियों एवं श्रद्धालुओं की सुख सुविधा के मद्देनजर व्यवस्था करने का काम करेंगे.
विवादित रही है टेंडर प्रक्रिया
अशोक धाम में कावंरिया सेवा को लेकर मंगलवार को अंचलाधिकारी कार्यालय में संपन्न टेंडर प्रक्रिया संपन्न होने के साथ विवादों में घिर गयी. टेंडर प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मेसर्स वरूण सिंह के प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि टेंडर के नियमों को ताक पर रखकर अंचलाधिकारी ने अपनी मनमानी के तहत टेंडर मिश्रा डेकोरेटर्स को दिया है़ उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रत्येक सामग्री में कीमतों को कम करके टेंडर भरा गया था जबकि उनके द्वारा भरे गये टेंडर से कहीं अधिक कीमत रखने एवं अधूरे पेपर रखने वाले एजेंसी को टेंडर दिया गया़ उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी को सूचित कर पूरी टेंडर प्रक्रिया एवं अंचलाधिकारी के निजी स्वार्थ की जांच की मांग की है़ उन्होंने कहा कि अशोक धाम में विगत दो वर्ष से टेंडर प्रक्रिया में अंचलाधिकारी द्वारा धांधली बरती जा रही है़ उन्होंने कहा कि वे अगर जांच व कार्रवाई नहीं हुई तो मामले को लोकायुक्त के पास जांच के लिए जायेंगे.
मिश्रा डेकोरेटर्स को उसके कार्य अनुभव के आधार पर टेंडर दिया गया है़ उन्होंने कहा कि मिश्रा डेकोरेटर्स विगत तीन वर्ष से अशोक धाम में श्रावणी मेला का टेंडर कर रहे हैं. सीओ ने कहा कि इस वर्ष जिला स्थापना दिवस में भी मिश्रा डेकोरेटर्स ने ही सफलतापूर्वक कार्य किया था़ विगत वर्ष अशोक धाम श्रावणी मेला में लगभग 18 लाख रुपये का टेंडर हुआ था़
अरूण कुमार, अंचलाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें