सूर्यगढ़ा : थाना क्षेत्र के रामपुर गांव दक्षिण दिशा स्थित चौकबली ठाकुरबाड़ी में शनिवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने महंत रामचरण शर्मा उर्फ रामदेव शर्मा (67) की हत्या कर शव को ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित कुआं में फेंक दिया़ रविवार की सुबह जब ग्रामीण ठाकुरबाड़ी पहुंचे, तो वहां विभिन्न जगहों सहित कुआं के मुंडेर पर फैले खून के निशान और महंत की अनुपस्थिति पर घटना की जानकारी सूर्यगढ़ा पुलिस को दी़
Advertisement
रविवार की सुबह ग्रामीणों के ठाकुरबाड़ी पहुंचने पर हुई जानकारी
सूर्यगढ़ा : थाना क्षेत्र के रामपुर गांव दक्षिण दिशा स्थित चौकबली ठाकुरबाड़ी में शनिवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने महंत रामचरण शर्मा उर्फ रामदेव शर्मा (67) की हत्या कर शव को ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित कुआं में फेंक दिया़ रविवार की सुबह जब ग्रामीण ठाकुरबाड़ी पहुंचे, तो वहां विभिन्न जगहों सहित कुआं के मुंडेर पर […]
लोगों ने आशंका जतायी कि महंत की हत्या कर उन्हें कुआं में फेंका गया है.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सूर्यगढ़ा थाना के अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा महंत के शव को कुआं से निकाल कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा़ एसआइ ने बताया कि शव के दोनों पैर व गले पर जख्म का निशान था़ किसी धारदार हथियार से महंत की हत्या कर शव को कुआं में फेंक दिये
धारदार हथियार से…
जाने की अंदेशा जतायी गयी है. अवर निरीक्षक श्री प्रसाद के मुताबिक अभी तक परिजनों ने घटना को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है़ पुलिस के अनुसार घटना के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है़
ठाकुरबाड़ी में जगह-जगह फैले थे खून के दाग
नजदीकी िरश्तेदार पर शक
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रामदेव शर्मा स्व टीटर शर्मा के पांच पुत्रों में तीसरे नंबर पर थे़ उनके दो बड़े भाइयों स्व कपिलदेव शर्मा व स्व रामचंद्र शर्मा की मौत पूर्व में हो चुकी है तथा दो छोटे भाई जर्नादन सिंह व भीम सिंह गांव में ही रहते हैं. मृतक के परिवार की निजी जमीन पर ठाकुरबाड़ी था. ग्रामीणों ने बताया कि रामदेव शर्मा ने शादी नहीं की और महंत बन ठाकुरबाड़ी में ही रह कर जीवन व्यतीत कर रहे थे़ चर्चा है कि उनकी किसी नजदीकी लोगों ने ही हत्या कर उनके शव को कुआं में फेंक दिया़ वहीं घटनास्थल पर मौजूद एसआइ रामाश्रय चौधरी ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी के लिए आवेदन मिलने का इंतजार कर रही है़ वहीं ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक आपसी रंजिश के कारण महंत की हत्या हुई होगी. हत्या किसने की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement