10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवार में दरार देख बच्चे भयभीत

उदासीनता. बदहाल भवन में संचालित हो रहा है श्री दुर्गा हाईस्कूल श्री दुर्गा उच्च विद्यालय के ऊपरी भवन की जर्जर छत व दीवारों में आयी कई दरारें देख कर छात्र व छात्राएं भयभीत हैं. बारिश में भवन की छत से पानी टपकने पर बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो जाता है. लखीसराय : शहर के प्रतिष्ठित […]

उदासीनता. बदहाल भवन में संचालित हो रहा है श्री दुर्गा हाईस्कूल

श्री दुर्गा उच्च विद्यालय के ऊपरी भवन की जर्जर छत व दीवारों में आयी कई दरारें देख कर छात्र व छात्राएं भयभीत हैं. बारिश में भवन की छत से पानी टपकने पर बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो जाता है.
लखीसराय : शहर के प्रतिष्ठित श्री दुर्गा उच्च विद्यालय के ऊपरी भवन काफी बदहाल हो गया है. विद्यालय भवन के ऊपरी तल्ले में श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय तो नीचले तल्ले में केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहा है.
बरसात के दिनों में नीचे में चल रहे केंद्रीय विद्यालय में बारिश का पानी टपकता है. जिससे केंद्रीय विद्यालय के बच्चों का भी पठन पाठन बाधित होता है. विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों एवं बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि समय रहते अगर जर्जर भवन की मरम्मत नहीं करायी गयी, तो कभी भी दोनों विद्यालय के बच्चों के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है. हालांकि बुधवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार ने प्रभारी प्राचार्य को अविलंब मरम्मत का आदेश दिया है.
दुर्गा उवि के निचले तल्ले पर केंद्रीय विद्यालय हो रहा संचालित
1957 में हुई थी विद्यालय की स्थापना
इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1957 में हुआ था. जिसमें कुल 12 कमरा बना हुआ था. ऊपरी मंजिल के छह कमरा में श्री दु्र्गा बालक उच्च विद्यालय का संचालन हो रहा है. जबकि नीचे के छह कमरों में वर्ष 1987 से केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहा है. दोनों विद्यालय का अवलोकन करने पर साफ पता केंद्र सरकार व राज्य सरकार की व्यवस्था में क्या अंतर है़ ऊपर संचालित हो रहे बिहार सरकार के विद्यालय पूर्णत: जर्जर अवस्था में दिखाई देते हैं. प्राचार्य कक्ष का सिलिंग टूट कर गिर रहा है. बच्चे के एक वर्ग में भी यही हाल है. जिसमें पठन पाठन नहीं होता है. उक्त कमरे का सिलिंग तो टूटा हुआ है ही दीवार भी दो हिस्सों में विभक्त हो चुका है. कमरे के अभाव में विद्यालय के बच्चे बरामदे पर लगे बेंच पर बैठ कर पठन-पाठन करते हैं.
बरसात के दिनों में जब अधिक बारिश होती है तो ऊपर के कमरे व दीवार के सहारे पानी नीचे में संचालित हो रहे केंद्रीय विद्यालय में टपकने लगता है. जिससे केंद्रीय विद्यालय के बच्चों का पठन पाठन बाधित हो जाता है. बुधवार को जिलाधिकारी कक्ष में डीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय के एकेडमी बैठक में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एसएन मीना ने विद्यालय की जर्जर भवन की ओर
जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया़ जिस पर डीएम ने श्री दुर्गा उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुमन बाला को अविलंब भवन मरम्मति कराने का आदेश दिया. बताते चलें कि जर्जर भवन पर त्राहिमाम संदेश श्री दुर्गा उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने भी दिया था. जिस पर डीएम ने मरम्मति का आदेश दिया था,लेकिन आज तक मरम्मति नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें