सफलता. लूटी गयी बाइक व मोबाइल बरामद
Advertisement
दो लोडेड पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार
सफलता. लूटी गयी बाइक व मोबाइल बरामद िगरफ्तार युवक जमुई जिला का रहने वाला है 31 मई को लूट व छिनतई घटना को दिया था अंजाम हलसी : विगत 31 मई को थाना क्षेत्र के कोनाय पुल पर गेरूआ पुरसंडा निवासी नरेश कुमार के साथ मारपीट कर बाइक के साथ-साथ नगदी व मोबाइल की छिनतई […]
िगरफ्तार युवक जमुई जिला का रहने वाला है
31 मई को लूट व छिनतई घटना को दिया था अंजाम
हलसी : विगत 31 मई को थाना क्षेत्र के कोनाय पुल पर गेरूआ पुरसंडा निवासी नरेश कुमार के साथ मारपीट कर बाइक के साथ-साथ नगदी व मोबाइल की छिनतई की घटना के 14 दिन बाद पुलिस ने घटना में शामिल दो लोगों को लूटी गयी बाइक, मोबाइल व दो लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार युवक जमुई थाना क्षेत्र के धनमा निवासी संजीत कुमार एवं सिकंदरा थाना क्षेत्र के पोहे निवासी राजेश पासवान हैं. इस संबंध में हलसी पुलिस ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी पुलिस घटना के बाद से ही लगातार अपराधियों की तलाश में थी़ वहीं अपराधियों के शिवसोना मोड़ पर होने की जानकारी मिलते ही छापेमारी की गयी.
जिसमें संजीत कुमार व राजेश पासवान को दो लोडेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, पीड़ित से लूटी गयी बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया़ इधर नरेश कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बाइक बरामदगी की सूचना मिलने पर थाना पहुंचे और अपनी बाइक की पहचान की़ यहां बता दें कि घटना के बाद अपराधियों ने पीड़ित के एचडीएफसी एटीएम कार्ड से जमुई में दो बार में छह हजार रुपये की निकासी की़ जिसके बाद एटीएम में लगे कैमरे की मदद से पुलिस द्वारा उसकी पहचान संभव हो सकी. हालांकि थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने गिरफ्तारी की पुष्टि तो की लेकिन इस संबंध में विशेष जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि एसपी साहब कल प्रेस वार्ता कर इसकी विस्तृत जानकारी देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement