दुस्साहस. नया बाजार क्षेत्र स्थित किऊल नदी के किनारे लगती है भीड़
Advertisement
चल रहा अवैध गेसिंग का कारोबार
दुस्साहस. नया बाजार क्षेत्र स्थित किऊल नदी के किनारे लगती है भीड़ लखीसराय : शहर में इन दिनों अवैध गेसिंग का धंधा पुन: जोर पकड़ने लगा है़ जल्द से जल्द रुपये कमाने की लालच में लोग इसके शिकार हो अपने घर परिवार को तबाह कर रहे हैं, इस अवैध धंधे के संचालक मालामाल हो रहे […]
लखीसराय : शहर में इन दिनों अवैध गेसिंग का धंधा पुन: जोर पकड़ने लगा है़ जल्द से जल्द रुपये कमाने की लालच में लोग इसके शिकार हो अपने घर परिवार को तबाह कर रहे हैं, इस अवैध धंधे के संचालक मालामाल हो रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार शहर में कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार क्षेत्र में किऊल नदी के किनारे एवं पचना रोड, टाउन थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला, छोटी दरगाह, बड़ी दरगाह, पुरानी बाजार लोहारपट्टी, वृंदावन, किऊल खगौर बस्ती में कई स्थानों को इससे जुड़े धंधेबाज अपना ठिकाना बना अपना कारोबार चला रहे हैं.
ऐसा नहीं कि इस संबंध में प्रशासन को जानकारी नहीं रहती है लेकिन इस दिशा में प्रशासन सिर्फ नाम की छापेमारी कर खानापूर्ति करती है़ इस दौरान पुलिस द्वारा कुछ लोगों को पकड़ पूछताछ कर छोड़ दिया जाता है़ पुलिस प्रशासन के द्वारा इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं होने से अवैध धंधेबाजों का मनोबल बढ़ा हुआ रहता है.
अधिक पैसे कमाने की लालच में फंस रहे गरीब युवा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये धंधे में मुख्यत: गरीब तबके को लोगों एवं युवाओं को लालच देकर फंसाया जाता है़ जो दिन भर मजदूरी कर किसी तरह थोड़े रुपये जुगाड़ करते हैं और उस थोड़े रुपये को जल्द से जल्द अधिक बनाने के चक्कर में गेसिंग के धंधे में लगा देते हैं. इससे कभी-कभार उन्हें मुनाफा तो होता है लेकिन अधिकांश बार उन्हें नुकसान ही उठाना पड़ता है़ वहीं जब किसी व्यक्ति को ज्यादा मुनाफा उठाते देखा जाता है तो गेंसिंग के धंधेबाज उनके साथ चीटिंग तक कर जाते हैं. धंधेबाजों की दबंगता की वजह से उनके इस कृत्य पर कोई आवाज भी उठाता है और चुप रहने में ही अपनी भलाई समझता है़ कमोबेश यही देखा जा रहा है इस धंधे में धंधेबाज ही मालामाल हो रहे हैं और उनका धंधा बेरोकटोक चलता रहे इसके लिए वे हर मुमकिन कोशिश करते रहते हैं. इस धंधे को देख लोग चर्चा करते रहते हैं कि इस जिले का क्या होगा, जहां कानून को ताक पर रख अवैध कारोबार फल फूल रहा है़
बोले एसडीपीओ
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि जब भी सूचना मिलती है पुलिस इनके खिलाफ छापेमारी करती है़ उन्होंने आम लोगों से गुप्त रूप से सूचना देने को कहा़ उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा़ सूचना मिलने पर पुलिस अवश्य कार्रवाई करेगी़ हालांकि उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी थानाध्यक्षों को भी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement