14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: ‘सर जब से आप आए हैं तब से…’ KK Pathak हेडमास्टर का कौन सा जवाब सुनकर खूब हंसे, जानिए…

KK Pathak Photos: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक बेगूसराय और खगड़िया के स्कूलों में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान दोनों जिलों में हड़कंप मचा रहा. खगड़िया में एक स्कूल में उन्होंने हेडमास्टर से कुछ सवाल किए. एक सवाल का जवाब सुनकर के के पाठक भी खूब हंसे.

Undefined
Photos: 'सर जब से आप आए हैं तब से... ' kk pathak हेडमास्टर का कौन सा जवाब सुनकर खूब हंसे, जानिए... 10

KK Pathak Photos: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शुक्रवार को खगड़िया पहुंचे और विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विधालय में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षा का स्तर, विधालय स्थित शौचालय एवं क्लास रुम की साफ-सफाई, विधालय भवन की स्थिति सहित विधालय में बच्चों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया.

Undefined
Photos: 'सर जब से आप आए हैं तब से... ' kk pathak हेडमास्टर का कौन सा जवाब सुनकर खूब हंसे, जानिए... 11

KK Pathak Photos: मध्य विधालय ननकू मंडल टोला, प्राथमिक विधालय सन्हौली गंज में भी क्लास रुम पहुंचकर इन्होंने कई बच्चों से पढ़ाई के संदर्भ में पूछताछ की. कुछ छात्रों को अपर मुख्य सचिव ने बुक पढ़ने को कहा. बच्चों की प्रतिभा देख केके पाठक ने बच्चों को शावासी दी तथा उनका हौंसला बढ़ाया. के के पाठक ने छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई व परीक्षा रिजल्ट के बारे में भी पूछताछ किए.

Undefined
Photos: 'सर जब से आप आए हैं तब से... ' kk pathak हेडमास्टर का कौन सा जवाब सुनकर खूब हंसे, जानिए... 12

KK Pathak Photos: के के पाठक ने छात्रों से किताबें भी पढ़ने को कहा. विधालय निरीक्षण के क्रम में शहर के बलुआही स्थित बाबू मध्य विधालय पहुंचे के के पाठक ने कक्षा छ्ह में पढ़ रही छात्रा को अंग्रेजी की किताब पढ़ने को कहा, लेकिन वो पढ़ नहीं पायी. यह स्थिति देख वहां मौजूद क्लास टीचर, विधालय के एचएम तथा शिक्षा विभाग के पदाधिकारीयों के होश उड़ गए. सभी इस बात से सहम गए कि कड़क मिजाज के केके पाठक अब उनकी क्लास लगा देंगे. लेकिन अपने स्वभाव के विपरीत के के पाठक ने बड़े आराम से क्लास टीचर तथा डीईओ को अपने पास बुलाया, फिर समझाते हुए पढ़ाई में कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए दोपहर बाद अतिरिक्त क्लास संचालित करने के निर्देश दिए.

Undefined
Photos: 'सर जब से आप आए हैं तब से... ' kk pathak हेडमास्टर का कौन सा जवाब सुनकर खूब हंसे, जानिए... 13

KK Pathak Photos: विधालय भ्रमण/जांच के दौरान अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने विधालय की बेहतर व्यवस्था को शिक्षा विभाग के अधिकारी के साथ-साथ विधालय प्रधान को आवश्यक निर्देश भी दिए.

Undefined
Photos: 'सर जब से आप आए हैं तब से... ' kk pathak हेडमास्टर का कौन सा जवाब सुनकर खूब हंसे, जानिए... 14

KK Pathak Photos: के के पाठक निरीक्षण करने जहां-जहां गए, वहां क्लास रुम के साथ-साथ उन्होंने शौचालय की सफाई का भी जायजा लिया.के के पाठक ने एक-एक शौचालय का दरवाजा खोलकर अंदर की साफ-सफाई देखी. फिर पूछा कि मेरे आने की सूचना पर ये सफाई कराई गई है. अथवा सभी दिन ऐसी ही साफ-सफाई यहां रहती है.

Undefined
Photos: 'सर जब से आप आए हैं तब से... ' kk pathak हेडमास्टर का कौन सा जवाब सुनकर खूब हंसे, जानिए... 15

KK Pathak Photos: के के पाठक ननकू मंडल टोला स्थित मध्य विधालय पहुंचे. यहां से निकलने के दौरान अपर मुख्य सचिव ने प्रधानाध्यापक से पूछा कि सभी शिक्षक समय पर आते हैं अथवा नहीं. जिसके जबाव में हेडमास्टर ने कहा कि पहले तो समय पर आने के लिए सभी को बोलना पड़ता था, लेकिन जब से आप आए हैं ( शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने हैं) तब से सभी शिक्षक स्वंय समय पर आ जाते हैं.हेडमास्टर का यह जबाव सुन केके पाठक सहित दूसरे अधिकारी भी हंस पड़े.

Undefined
Photos: 'सर जब से आप आए हैं तब से... ' kk pathak हेडमास्टर का कौन सा जवाब सुनकर खूब हंसे, जानिए... 16

KK Pathak Photos: शुक्रवार को ही  केके पाठक ने बेगूसराय में विभिन्न विद्यालयों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षा व्यवस्था, शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालय की व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया तथा कमी को देखते हुए निर्देश दिए.

Undefined
Photos: 'सर जब से आप आए हैं तब से... ' kk pathak हेडमास्टर का कौन सा जवाब सुनकर खूब हंसे, जानिए... 17

KK Pathak Photos: के के पाठक ने बेगूसराय में शिक्षकों की क्लास भी ली. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक-शिक्षिका अगर पांच-पांच बच्चे को अडॉप्ट कर लें तो पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार हो जाएगा लेकिन आप लोग सिर्फ 40 हजार वेतन लेते हैं, पढ़ाने के मामले में जीरो हैं. बच्चों का कैरियर बर्बाद कर रहे हैं. जब बच्चे किताब खोलकर पढ़ नहीं पा रहे हैं तो आप लोग पढ़ाते क्या हैं. 

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel