ठाकुरगंज सिलीगुड़ी से अररिया जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक घायल हो गया. घटना शनिवार दोपहर समय भोगडाबर हाल्ट रेलवे स्टेशन पर हुई. ट्रेन पर सवार किशोर का संतुलन बिगड़ने से सिलीगुड़ी-अररिया- कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस के गेट पर बैठा युवक गिर कर घायल हो गया. युवक का नाम अजान आलम (15) जो तुलसिया पंचायत बांसबाडी का निवासी है. बताते चले ट्रेन की चपेट में आने से किशोर का एक पांव घुटने तक कट गया, दूसरा पांव पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ माथे पर गंभीर चोटे आई है. स्थानीय लोगों व पाठामारी पुलिस के सहयोग से गंभीर रूप से घायल किशोर को ठाकुरगंज अस्पताल लाया गया. जहां उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए सिलीगुड़ी (बंगाल) रेफर किया गया है. घायल युवक के परिजनों में मो रूख्सात ने बताया कि किशोर उसका ममेरा भाई है. सुबह सिलीगुड़ी घूमने गया था. आने के क्रम में वह ट्रैन की चपेट में आ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

