20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोर्टल पर रजिस्टे्शन के बिना किसान नहीं ले सकेंगे योजना का लाभ: डीएम

प्रखंड में चल रहे फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान का गुरुवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज ने निरीक्षण किया

सभी पात्र किसानों का शत-प्रतिशत रजिट्रेशन करने का दिया निर्देश पोठिया. प्रखंड में चल रहे फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान का गुरुवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज ने निरीक्षण किया. डीएम ने बुधरा पंचायत सरकार भवन, गंजाबाड़ी स्थित बुढ़नई पंचायत सरकार भवन व भोटाथाना पंचायत सरकार भवन में चल रहे रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान डीएम ने अब तक हुए रजिस्ट्रेशन की संख्या, लंबित आवेदनों की स्थिति, नेटवर्क समस्या और आधार सत्यापन की प्रक्रिया की जानकारी ली. उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मियों से सीधे बात की. उन्होंने धीमी गति पर नाराजगी जताई और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम विशाल राज ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्रेशन बिहार सरकार की प्राथमिक योजना है. आप तभी सरकारी लाभ ले सकते हैं जब आपका नाम पोर्टल पर दर्ज होगा. हर पंचायत में तय समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा करना अनिवार्य है. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. सीओ मोहित राज ने बताया कि प्रखंड में पंचायत स्तर पर अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. रोजाना रजिस्ट्रेशन की समीक्षा की जा रही है. नेटवर्क और दस्तावेज संबंधी समस्याओं को मौके पर ही दूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आप बिना बिचौलिये के सीधे पंचायत भवन आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. बीडीओ मोहम्मद आसिफ ने कहा कि सभी पंचायत सचिव और ऑपरेटरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. कोई भी पात्र किसान छूटे नहीं. जिन किसानों के दस्तावेज अधूरे हैं, उनकी सूची बनाकर उन्हें सूचना दी जा रही है. निरीक्षण के दौरान प्रखंड के अन्य पदाधिकारी और पंचायत कर्मी भी मौजूद रहे. प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि आप समय रहते फार्मर रजिस्ट्रेशन कराएं ताकि सरकार की सभी कृषि योजनाओं का लाभ बिना रुकावट ले सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel