किशनगंज जिले में विश्वकर्मा पूजा की धूम मची हुई है. बुधवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और पूजा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे कर्मचारियों ने भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया. जहां भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पुरोहितों द्वारा पूजा-अर्चना की गई. पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ हुई थी, जो भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर रहे थे और अपने जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता की कामना किये. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शहर में विशेष आयोजन किए गए, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. रेलवे कर्मचारियों के अलावा अन्य समुदायों ने भी पूजा पंडालों का निर्माण किया, जहां भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर शहर में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जो लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बना हुआ था. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शहर में एकता और सौहार्द का वातावरण देखने को मिल रहा है, जो लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

