पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के कुसियारी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 के पानबाड़ा गांव में बीते चार दिनों से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब है. इससे गांव में विद्युत आपूर्ति ठप है. समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार संबधित विभाग से शिकायत की है. अबतक ट्रांसफार्मर की मरम्मत या नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है. गांव में बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को गर्मी सहित कई प्रकार की समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है. ग्रामीण मोहम्मद नईमुद्दीन, रफीक आलम आदि ने बताया कि फाला पावर हाउस के जेई से लोगों ने ट्रांसफार्मर के खराब रहने की शिकायत की थी, लेकिन किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. विद्युत विभाग की लचर कार्यशैली के से उपभोक्ताओं में रोष है. उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को विद्युत ट्रांसफार्मर को शीघ्र मरम्मत करने कि मांग की है. मौके पर मो तालिब, नावेद आलम एवं अन्य मौजूद थे. इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ अजय कुमार ने बताया कि पानबाड़ा गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिली है. विभाग द्वारा जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है