दिघलबैंक. सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर दिघलबैंक, धनतोला, हरूवाडांगा,टप्पू,तुलसिया लोहगाड़ा मोड़ सहित अन्य क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई दोपहिया वाहनों को पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर,तो कागजात नहीं रखने के कारण, तो कई वाहन चालक के पास ओवर लोडिंग होने के कारण वाहन चालकों से चालान काटा गया. 0थानाध्यक्ष सुमेश कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण भी सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों की जांच जरूरी है.वाहनों के डिक्की के साथ वाहन संबंधी कागजात की जांच की जा रही है.उन्होंने मोटरसाइकिल चालकों को सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने एवं हेलमेट का प्रयोग करने की साफ हिदायत दी. साथ ही दस मोटरसाइकिल चालक से दस हजार फ़ाईन वसूल किया गया.इस अभियान में एसआई सूरज कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है