ठाकुरगंज.प्रखंड के मध्य विद्यालय पौआखाली और सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय का संविलयन समीप के उच्च विद्यालय में होगा. इस संविलयन के बाद इन दोनों मध्य विद्यालय के कक्षा 6 से 8 के बच्चे अब पीएमश्री विद्यालय के लिए चयनित क्रमशः उच्च विद्यालय पौआखाली और प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में पढ़ाई करेंगे.
बताते चले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में मध्य विद्यालय एवं माध्यमिक या उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा के संचालन में परिवर्तन करते हुए काफी अहम निर्णय लिए गए है. इस आधार पर पूर्व से संचालित राजकीय/राजकीयकृत व प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से वैसे स्कुलो जिसमे वर्ग नवमी से 12 वीं तक की पढ़ाई होती है, का आगामी शैक्षणिक सत्र (2025-26) से पीएमश्री विद्यालय के तहत वर्ग छइा से 12 वीं तक की भी पढ़ाई होगी. इसी आदेश के तहत ठाकुरगंज स्कूल में जिन दो स्कूलों को पीएमश्री विद्यालय हेतु चयनित किया गया था उसमें नजदीक के दो मध्य विद्यालय के बच्चे अगले सत्र से पढेंगे.मध्य विद्यालय पोवाखाली के छात्र उच्च विद्यालय पौआखाली में पढेंगे
ठाकुरगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 50 दिनांक 22 फ़रवरी के तहत पोवाखाली मध्य विद्यालय जो उच्च विद्यालय पोवाखाली से 700 मीटर दूर है का संविलयन होगा . बताते चले इस स्कुल में कक्षा 6 मे 260, कक्षा 7 मे 235 वही कक्षा 8 मे 184 छात्र नामांकित है .सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय का संविलयन प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में होगा
वही इसी आदेश में प्रखंड में पीएमश्री विद्यालय के रूप में चयनित दूसरे विद्यालय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में नगर के सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय का चयन किया गया है. बताते चले दोनों स्कुलो के बीच 1050 मीटर की दुरी है वही इस स्कूल में कक्षा 6 में 148, कक्षा 7 में 169 और कक्षा 8 में 138 छात्र नामांकित है .
इन स्कूलों में वर्ग सात से 12 वीं तक एक ही शैक्षणिक एवं प्रशासनिक इकाई रहेगी
बताते चले नए आदेश के अनुसार इन विद्यालयों में वर्ग छठी से 12 वीं तक एक ही शैक्षणिक एवं प्रशासनिक इकाई मानी जायेगी. बताते चले जिस मध्य विद्यालय के वर्ग छठी से आठवीं का संविलियन उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाना है, में यदि पूर्व से विहित वेतनमान के प्रधानाध्यापक नियुक्त हो तो उन्हें अन्य मध्य विद्यालय में स्थानान्तरण किया जायेगा. इस अनुसार इन दोनों स्कूलों जिनका संविलयन हो रहा है वहां पूर्व से मोजूद विहित वेतनमान के प्रधानाध्यापक को अब अन्य मध्य विद्यालय में स्थानान्तरण कर दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

