किशनगंज. मंडल कारा परिसर स्थित कक्षपाल बैरक में उपकरण चोरी के आरोप में सोमवार को कारा के कक्षपाल ने दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जिसमें एक नाबालिग है. दोनों महिला कक्षपाल बैरक के वाशरूम के उपकरण की चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. आरोपितों पर महिला कक्षपाल की नजर पड़ गयी जिसके बाद दोनों को पकड़ कर सदर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मंडल कारा परिसर के महिला कक्षपाल बैरक की दीवार फांद कर दोनों युवक अंदर प्रवेश कर गया और चोरी का प्रयास करने लगे. वहां मौजूद कक्षपाल की नजर पड़ गई जिसके बाद दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

