15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यू-विन पोर्टल पर नव नियुक्त एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण

टेढ़ागाछ प्रखंड में मंगलवार को यू-विन पोर्टल पर नवनियुक्त एएनएम को दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

किशनगंज.

टेढ़ागाछ प्रखंड में मंगलवार को यू-विन पोर्टल पर नवनियुक्त एएनएम को दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, एसएमओ डब्ल्यूएचओ, प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी सहित सभी एएनएम मौजूद थीं. प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को यू-विन पोर्टल के विभिन्न कार्यप्रणालियों, लाभार्थी पंजीकरण, सत्र प्रबंधन और रियल टाइम डेटा अपडेटिंग की विस्तृत जानकारी दी गई. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि यू-विन पोर्टल का उद्देश्य टीकाकरण की प्रक्रिया को पूर्णत: डिजिटल बनाना है. इससे लाभार्थियों की पहचान, टीका लगने का समय, वैक्सीन की उपलब्धता तथा टीकाकरण के बाद की स्थिति को रियल टाइम में ट्रैक किया जा सकेगा. प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि इससे न केवल सत्रों की पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को समय पर टीका मिलना भी सुनिश्चित होगा. सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि टीकाकरण सार्वजनिक स्वास्थ्य की रीढ़ है और यू-विन जैसे डिजिटल उपकरण के माध्यम से हम इस रीढ़ को और मजबूत कर रहे हैं. नव नियुक्त एएनएम हमारी फ्रंटलाइन योद्धा हैं जो गांव-गांव जाकर टीकाकरण सुनिश्चित करती हैं. इनकी तकनीकी दक्षता से ही हम लक्षित लाभार्थियों तक समय पर वैक्सीन पहुंचा सकते हैं. डॉ देवेंद्र कुमार ने कहा कि यू-विन पोर्टल टीकाकरण कार्यक्रम में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है. यह पोर्टल लाभार्थियों की डिजिटल ट्रैकिंग, सत्रों की लाइव मॉनिटरिंग और वैक्सीनेशन के बाद किसी भी प्रतिकूल घटना की रिपोर्टिंग के लिए अत्यंत उपयोगी है. उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर यू-विन पोर्टल के साथ-साथ टेली-मॉनिटरिंग सेल भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, जो सत्र स्थलों पर रैंडम कॉल कर गुणवत्ता की निगरानी करता है.

कोल्ड चेन नेटवर्क और एमसीपी कार्ड की उपलब्धता

एसएमओ डॉ प्रीतम घोष ने बताया कि प्रशिक्षण में बताया गया कि राज्य में कोल्ड चेन नेटवर्क लगातार मजबूत किया जा रहा है ताकि टीकों की गुणवत्ता सुरक्षित बनी रहे. साथ ही एमसीपी कार्ड और विटामिन-ए की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने में भी यू-विन पोर्टल सहायक सिद्ध हो रहा है. यू-विन पोर्टल पर नव नियुक्त एएनएम का प्रशिक्षण केवल तकनीकी प्रक्रिया नहीं बल्कि एक बड़ी जनस्वास्थ्य रणनीति का हिस्सा है. इससे न केवल जिले में टीकाकरण कवरेज बढ़ेगा बल्कि गुणवत्ता, पारदर्शिता और प्रभावशीलता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा. स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास निःसंदेह सबको टीका, मुफ्त टीका की दिशा में एक सार्थक कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel