किशनगंज सदर थाना क्षेत्र स्थित तेघरिया रेलवे फाटक के पास बुधवार की रात्रि एक अनियंत्रित कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. कार संख्या बीआर 37के/ 6128 की टक्कर से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायल युवकों की पहचान मानव तमांग, मनीष पासवान और अनिल चौधरी के रूप में हुई है. घायल युवकों की उम्र 14 से 16 के बीच की है. तीनों तेघरिया के निवासी हैं. घटना उस समय घटी जब मानव तमांग अपनी बाइक से अपनी बहन के लिए सामान लेने जा रहा था. उसके साथ बाइक में मनीष पासवान और अनिल चौधरी भी सवार थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तीनों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए. घायलों को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. कार दीपक कासनीवाल के परिवार की थी. कार सवार परिवार के साथ बंगाल की ओर से किशनगंज आ रहे थे. तभी येघरिया रेल गुमटी के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जानकारी मिलते ही घायल युवकों के परिजन भी एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. एमजीएम मेडिकल कॉलेज में घायल युवकों का उपचार जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

