किशनगंज. आदर्श थाना भवन में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ गौतम कुमार ने की. मौके पर बीडीओ परमवीर कुमार, सीओ राहुल कुमार, सदर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे. एसडीपीओ ने कहा कि किशनगंज में शुरू से ही सभी धर्मों के त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये जाते रहे हैं. इस बार भी लोगों से उम्मीद है कि परंपरा को कायम रखते हुए त्योहार शांति और भाईचारे के साथ मनाया जायेगा. उन्होंने सभी पूजा समितियों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि त्योहार के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. लोगों से अपील की गयी कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

