11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पद यात्रा में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

सरकारी भर्तियों की धांधली अब और नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि ये संघर्ष सिर्फ़ आज के लिए नहीं,

किशनगंज पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा में सैकड़ो की तादाद में युवाओं की भीड़ देखने के साथ साथ वयस्कों की भी भीड़ देखी गई ह. यात्रा में शामिल सभी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए नौकरी दो और पलायन रोको का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे है. सभी के हाथ में कांग्रेस का झंडा देखा गया है. यात्रा में शामिल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव असगर अली पीटर ने कहा कि युवा क्रांति का शंखनाद हो चुका है. बिहार के लाखों युवा अपने हक के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं. बेरोजगारी, पेपर लीक और सरकारी भर्तियों की धांधली अब और नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि ये संघर्ष सिर्फ़ आज के लिए नहीं, आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए है. नौकरी और न्याय की इस लड़ाई में बिहार का युवा पीछे हटने वाला नहीं. उन्होंने कहा कि देश के युवा इस आंदोलन का हिस्सा बनें और आवाज़ को बुलंद करें. प्रदेश महासचिव असगर अली पीटर ने कहा कि युवाओं को पढ़ लिखकर नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है और न चाहते हुए भी पलायन करना उनकी मजबूरी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि यह कारंवा रुकेगा नहीं बल्कि इसका असर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पड़ेगा. सूबे की सभी मोर्चों में विफल एनडीए सरकार का जाना तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel