किशनगंज शहर के सफा नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार दोपहर 18 वर्षीय पिंटू आलम का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला. हालांकि फांसी लगाने से पहले पिंटू ने अपने बड़े भाई को फोन कर इसकी जानकारी दे दी थी. गुड्डू ने आसपड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई. स्थानीय लोग जब पिंटू के घर पहुंचे तो उन्हें बाहर का गेट बंद मिला. लोगों ने चाहरदीवारी लांघ कर घर में प्रवेश किया और पिंटू को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. लोगों ने पिंटू को जीवित मानकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही गुड्डू व उसके परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए और शव से लिपट कर रोने लगे. इधर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी लेकिन परिजनों ने पुलिस के समक्ष शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया व शव को लेकर रोते बिलखते हुये घर वापस लौट गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

