24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दबंगों की प्रताड़ना से तंग युवक ने जहर खाकर दी जान

दबंगों की प्रताड़ना से तंग युवक ने जहर खाकर दी जान

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोचाधामन. भूमि विवाद में दबंगों की प्रताड़ना से तंग एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मामला कोचाधामन प्रखंड के अलता कमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित कमलपुर गांव का है. कमलपुर गांव के सहेजाम के पुत्र फरमान राही (35 वर्ष) ने दबंगों से परेशान हो कर बुधवार की देर रात जहर खा लिया, इससे उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर कोचाधामन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. पोस्टर्माटम के पश्चात मृतक का शव परिवार वालों को सौंप दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी खुशबू बेगम के आवेदन पर थाना कांड संख्या 145/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की पत्नी के आवेदन के आलोक में पुलिस ने चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. मृतक की पत्नी ने आवेदन में कहा है कि उनके पति थाना क्षेत्र के हिम्मतनगर पंचायत के पीपला चौक पर किराना दुकान चला रहे थे. पहले यह दुकान उनके ससुर चला रहे थे. विगत 15 साल से उनके पति उक्त दुकान को चला रहे थे. कच्ची दुकान जर्जर हो जाने के कारण तोड़कर पक्की बनाने लगे. तभी राकेबुल पिता अताउर रहमान, सज्जाद आलम पिता नईम अख्तर, नौशाद उर्फ काबली पिता बच्चा नुनु व जहांगीर आलम में निर्माण कार्य को रोक दिया. इसको लेकर 14 दिसंबर 2024 को कोचाधामन थाना में भूमि विवाद को ले आवेदन भी दिया था. जिसको लेकर कई बार पंचायत भी बैठी, लेकिन उक्त चारों प्रतिवादियों ने पंचायत की बात को भी नहीं मानी. प्रतिवादियों ने मेरे पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. साथ ही परिवार सहित जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे. इस कारण मेरे पति ने जहर खाकर जान दे दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel