15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विपक्ष कर रहा जनता को गुमराह – मंत्री

विपक्ष कर रहा जनता को गुमराह - मंत्री

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखा शक्ति प्रदर्शन किशनगंज. सदर प्रखंड के हटातपाड़ा स्थित रेडियंट ग्रुप ऑफ़ इन्स्टिट्यूशन परिसर में रविवार को एनडीए का कोचाधामन विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष फैसल अहमद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल मौजूद थे. उनके साथ वाल्मीकिनगर से सांसद सुनील कुशवाहा, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, कोशी स्नातक क्षेत्र से विधान पार्षद डॉ एनके यादव, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी तथा बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे. जदयू नेता मिसबाहुद्दीन बुखारी ने अतिथियों को साल ओढ़ाकर स्वागत किया. मंच का संचालन एनडीए के संयोजक प्रो बुलंद अख्तर हाशमी ने किया. अपने संबोधन में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल झूठ बोलकर जनता को गुमराह करते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए बताया कि महिलाओं को दस हजार रुपये की सहायता और युवाओं को दो लाख रुपये तक का रोजगार ऋण दिया जा रहा है. हमारे नेता हर वर्ग के लोगों के विकास के बारे में सोचते है. झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि एनडीए को भारी बहुमत से जीत हासिल होगी. वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उद्देश्य योजनाओं को हर वर्ग तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि लोग केंद्र और राज्य की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है. एमएलसी एन के यादव ने सम्मेलन को केवल भीड़ नहीं, बल्कि बदलाव की ऊर्जा बताया. जदयू नेता मिसबाहुद्दीन बुखारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 से बिहार का विकास किया है. उनके शीर्ष नेतृत्व में बिहार की दशा और दिशा बदली है. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि बीस वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कार्य किया है वह ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि बिहार को जंगल राज पार्ट टू न बनने दें. इस अवसर पर खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील हाशमी, जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, कार्यकारी जिलाध्यक्ष फैसल अहमद, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, हम जिलाध्यक्ष डॉक्टर शाहजहां, रालोजद जिलाध्यक्ष मुख्तार आलम, जदयू नेता मकसूद अंसारी, भाजपा नेता अब्दुर रहमान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel