16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्षेत्र में औद्योगिक हब योजना को दिया जा रहाअंतिम रूप : गोपाल अग्रवाल

क्षेत्र में औद्योगिक हब योजना को दिया जा रहाअंतिम रूप : गोपाल अग्रवाल

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र आने वाले दो सालों मे एक अलग पहचान के साथ देश के मानचित्र पर दिखेगा. यह बाते ठाकुरगंज के जदयू विधायक गोपाल अग्रवाल ने कही. वे अपने सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. ठाकुरगंज इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में औद्योगिक हब स्थापित किए जाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस हेतु 250 एकड़ भूमि चिन्हित कर अधिग्रहित किये जाने की योजना है. इस हब में 25 से अधिक फैक्ट्रियों की स्थापना प्रस्तावित है. इस दौरान इलाके में उत्पादित फसलो को उनका वाजिब दाम मिले इसके लिए फूड प्रोसेसिंग उद्योगों की स्थापना पर बल देते हुए इसे अपनी प्राथमिकता बाते और कहा कि चाय उद्योग नीति में संशोधन कर टी प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएंगी. इससे अनानास व चाय उत्पादक किसानों को बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास से क्षेत्र के युवाओं का पलायन रुकेगा और लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए अपना घर छोड़ने की मजबूरी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि चिकन नेक क्षेत्र में स्थित ठाकुरगंज की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. यह क्षेत्र देशद्रोही ताकतों की नजर में रहता है और इसे सुरक्षित रखने के लिए विशेष सतर्कता आवश्यक है. बढ़ती नशे की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सूखे नशे की गिरफ्त में आकर कई युवा अपना भविष्य खराब कर रहे है. जिन युवाओं को अपने बूढ़े माता-पिता का सहारा बनना चाहिए, आज कई जगह मां–बाप को ही अपने जवान बेटे को संभालना पड़ रहा है. सम्मान समारोह मे विधायक ग्गोपाल अग्रवाल के पिता सह सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष ताराचंद धानुका ने विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल से कहा कि ठाकुरगंज विधानसभा नेपाल व बांग्लादेश के बीच मात्र 22 किमी की कॉरिडोर पर स्थित एक अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है. क्षेत्र का विकास इस तरह होना चाहिए कि यह देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बना. भारतीय नागरिकों को बाहरी ताकतों से सुरक्षित रखना हमारी साझा जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि देश सुरक्षित रहेगा तभी विकास संभव होगा. समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने नगर पंचायत ठाकुरगंज की प्रमुख मांगें विधायक के समक्ष रखी. उन्होंने नगर के भूमिहीन परिवारों को पीएम आवास (शहरी) योजना का लाभ दिलाने, नगर के मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण, हाई स्कूल स्थित खेल मैदान का जीर्णोद्धार, हाई मास्ट लाइट लगाने, भातडाला पोखर के सौंदर्यीकरण, प्राथमिक विद्यालय भातडाला का भवन निर्माण तथा सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय, उमवि चेंगमारी व प्राथमिक विद्यालय निचानबस्ती आदिवासी टोला का चहारदीवारी सहित अन्य लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में बीते पांच माह से विकास कार्य ठप पड़े हैं. इसलिए स्थायी कार्यपालक पदाधिकारी की नियुक्ति आवश्यक है ताकि सभी कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सके. कार्यक्रम का मंच संचालन वार्ड पार्षद अमित कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल व प्रमोद कुमार चौधरी, नगर के सभी वार्ड पार्षद, विधायक प्रतिनिधि मो सिराजुद्दीन, राजेश करनानी, अनिल महाराज, नरेश साह, द्रौपदी देवी, चन्दना मजूमदार, अंजलि मंडल सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel