उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन, बीडीओ को सौंपा आवेदन
पहाडकट्टापोठिया प्रखंड के सारोगोरा पंचायत के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता गौरी शंकर पंडित पर उपभोक्ताओं ने अंगूठा लगवाकर तीन माह के राशन के गबन का आरोप लगाया है. सारोगोरा आदिवासी टोले के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने गुरुवार को आपूर्ति कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और डीलर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. उपभोक्ताओं ने बीडीओ मो आसिफ को हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है. जनवितरण प्रणाली के विक्रेता गौरी शंकर पंडित पर आरोप है कि उपभोक्ताओं से पोस मशीन पर 3 बार तो अंगूठा लगवा लिया गया. लेकिन बाद में उन्हें राशन देने से इंकार कर दिया गया. इधर उपभोक्ताओं ने आपूर्ति पदाधिकारी धर्मेश कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि लिखित शिकायत देने के बावजूद एमओ द्वारा मेलमिलाप करने की बात कही जा रही है. बता दें कि कुछ दिन पुर्व भी उक्त डीलर के विरुद्ध सारोगोरा पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो एवं तीन के उपभोक्ताओं ने तीन माह का राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए डीलर के दुकान पर जमकर हंगामा किया था. शिकायत पर एमओ धर्मेश कुमार के पहुंचने के बाद डीलर के द्वारा एक माह का अनाज दिया गया और कुछ उपभोक्ताओं को एक यूनिट पर नगदी एक सौ रुपया अनाज के एवज में भुगतान किया गया.
क्या कहते है बीडीओ
बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि डीलर के विरुद्ध अनियमितता बरतने की शिकायत उपभोक्ताओं के द्वारा की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी को अग्रोतर कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जा रहा हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

