ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख नुर जमालअंसारी पर अवैध वसूली का आरोप ठाकुरगंज प्रखंड के 15 पंचायत समिति सदस्यों ने लगाते हुए जिला पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है. ठाकुरगंज प्रमुख नूर जमाल अंसारी ने इन सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए विरोधियों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. बताते चले ठाकुरगंज प्रखंड के 15 पंचायत समिति सदस्यों ने जिला पदाधिकारी को भेजे गए आवेदन पर प्रमुख पर कई गंभीर आरोप लगाये है. प्रमुख के नाम पर सद्दाम हुसैन पर पंचायत समिति के कार्य में हस्तछेप करने , योजनाओं के चयन व वितरण में जबरन हस्तक्षेप . 21 पंचायतो वाले ठाकुरगंज प्रखंड में बराबर काम नहीं करने बल्कि स्वयं के पंचायत (खारुदाह ) में मनमाने तरीके से करोड़ो की राशि की योजनाओं का क्रियान्वयन करवाने, सदस्यों, पंचायत समिति द्वारा प्रस्तावित योजनाओं के आकार व कार्य योजना मे छेडछाड करना, वही कार्यालय कर्मियों में दहशत डाल कर अप्रत्यक्ष रूप से खुले आम प्रमुख की भूमिका का निर्वहन करना जेसे आरोप लगाए है ही दबंगता के बल पर प्रमुख का फर्जी हस्ताक्षर करने जेसे आरोप लगाते हुए पंचायत समिति सदस्यों ने जिलापदाधिकारी से प्रखण्ड कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज के जांच की मांग की है . सदस्यों ने बताया की प्रमुख नुर जमाल अंसारी का हस्ताक्षर नमूना सार्वजनिक किया जाए और पिछले दिनों के कागजातों से उसका मिलान किया जाय. मामले में प्रमुख नुर जमाल अंसारी ने इन सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए विरोधियो पर साजिश रचने का आरोप लगाया है और कहा की सद्दाम उनके प्रतिनिधि है और इसकी सूचना उन्होंने प्रखंड कार्यालय को दे रखी है. बड़ा प्रखंड होने के कारण सभी पंचायतों में देखरेख के लिए प्रतिनिधि बनाना आवश्यक हो गया था. उन्होंने किसी भी तरह के जांच का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

