10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीएलएम मेला में शिक्षकों ने दिखाई अपनी रचनात्मकता

टीएलएम मेला में शिक्षकों ने दिखाई अपनी रचनात्मकता

किशनगंज. प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र बेलवा काशीपुर में बुधवार को टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) मेला का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया. इस शैक्षणिक मेले में संकुल अंतर्गत 10 विद्यालयों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. शिक्षकों ने अपने-अपने विषयों से संबंधित नवाचारपूर्ण व रचनात्मक टीएलएम के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई, जिसकी सभी ने प्रशंसा की.

शिक्षण को रोचक बनाना है मुख्य उद्देश्य

मेले का मुख्य उद्देश्य कक्षा शिक्षण को बोझिल के बजाय रोचक, प्रभावी व बाल-केंद्रित बनाना है. इस प्रदर्शनी के माध्यम से शिक्षकों के बीच नवाचार व अनुभवों को साझा करने का अवसर मिला. मेले में गणित, विज्ञान, भाषा व सामाजिक विज्ञान जैसे कठिन विषयों को सरल तरीके से समझाने के लिए बेहतरीन टीएलएम प्रस्तुत किये गये. प्रदर्शनी में कुल 43 शिक्षक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जबकि सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक भी मौजूद रहे.

बच्चों के सीखने की गति में आता है सुधार

कार्यक्रम के सफल संचालन में संकुल समन्वयक अमित कुमार जायसवाल, शहजाद अनवर व पंकज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि टीएलएम के उपयोग से बच्चों की समझ व सीखने की गति में उल्लेखनीय सुधार आता है. इसलिए यह आवश्यक है कि कक्षा-कक्ष में केवल किताबी ज्ञान न देकर इन उपकरणों का निरंतर उपयोग किया जाये.

प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए गए शिक्षक

कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका कुमारी गुड्डी ने किया. उनके प्रेरक संचालन ने आयोजन में उत्साह भर दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. उपस्थित अधिकारियों ने शिक्षकों को भविष्य में भी नियमित रूप से टीएलएम आधारित शिक्षण पद्धति को अपनाने के लिए प्रेरित किया. यह मेला गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel