13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टी-प्रोसेसिंग पैकेजिंग यूनिट का डीएम व डीडीसी ने किया शुभारंभ

डिपार्टमेंट के तरफ से टेक्निकल जांच कर फैक्ट्री उपलब्ध कराई गयी है ताकि उक्त कार्य का सफल संचालन हो सके.

पोठिया पोठिया प्रखंड अंतर्गत कुसियारी पंचायत स्थित महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा टी-प्रोसेसिंग पैकेजिंग यूनिट का गुरुवार को दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीएम विशाल राज, डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने उद्घाटन किया. इस मौके पर सेकड़ों महिला जीविका के सदस्य उपस्थित थीं. कुसियारी पंचायत स्थित महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा टी-प्रोसेसिंग पैकेजिंग को बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रमोशन कमिटी को सौंप दिया गया था. इस यूनिट को सरकार ने विशेष योजना के तहत तैयार कराया था.और अब इसे लीज पर लेकर जीविका दीदियों के द्वारा ऑपरेट करवाया गया है.जीविका दीदियों का एक “प्रोड्यूसर ग्रुप” भी तैयार किया गया है. डीएम विशाल राज ने बताया की फैक्ट्री का संचालन पूर्ण रूप से जीविका के माध्यम से किया जायगा.जीविका दीदी मालिकाना हक़ के साथ कार्य करेंगी. यहां पर डिपार्टमेंट के तरफ से टेक्निकल जांच कर फैक्ट्री उपलब्ध कराई गयी है ताकि उक्त कार्य का सफल संचालन हो सके. और हमलोग उम्मीद करते है की आगे जाकर वे एक सफल बिजनेसवूमन बन सकें. चाय कंपनी के निदेशक मंडल से लेकर शेयरधारकों तक सबमें जीविका से जुड़ी महिलाएं ही होंगी. यह पहल न सिर्फ महिलाओं को सेल्फ डिपेंडेंट बनाएगी, बल्कि उन्हें नेतृत्व करने का भी मौका देगी. कार्यक्रम स्थल पर बतौर मुख्य अतिथि अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका अभिलाषा कुमारी शर्मा,डीएम विशाल राज, डीडीसी स्पर्श गुप्ता आदि ने मशीने चालू कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही परिसर में पौधरोपण किया गया.पदाधिकारियों को जीविका दीदियों द्वारा शाल व बुके देकर सम्मानित किया गया. किशनगंज क्षेत्र की कई जीविका दीदियों ने कार्यक्रम स्थल पर हाथ से बने दर्जनों सामग्री से स्टाल सजाया था. जिसको अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका अभिलाषा कुमारी शर्मा के द्वारा सराहा और जीविका दीदियों को इंडिविजुअल,इंटरप्राइज से करोड़ों रुपये का आर्थिक सहयोग दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel