36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृदा व जल परीक्षण का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज ने बिहार कौशल विकास मिशन (बीएसडीएम) के सहयोग से मृदा एवं जल परीक्षण पर केंद्रित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया.

पोठिया.डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज ने बिहार कौशल विकास मिशन (बीएसडीएम) के सहयोग से मृदा एवं जल परीक्षण पर केंद्रित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया.यह बुधवार को शुरू हुआ और प्रशिक्षण कार्यक्रम 49 दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिभागियों को मृदा एवं जल परीक्षण पद्धतियों में आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस किया जाएगा. प्रतिभागी डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय के विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों द्वारा संचालित व्यावहारिक सत्रों, कार्यशालाओं और परस्पर संवादात्मक-व्याख्यानों में भाग लेंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसोसिएट डीन-सह-प्राचार्य डॉ के सत्यनारायण ने कहा कि यह पहल बिहार में कृषि को बढ़ावा देने के लिए समुदाय के सदस्यों के बीच व्यावहारिक कौशल और ज्ञान को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता के साथ पूरी तरह मेल खाती है.यह प्रशिक्षण बिहार के युवाओं को कृषि विकास में कौशल बढ़ाकर सशक्त बनाएगा. इसमें शामिल विषयों में मृदा नमूनाकरण तकनीक, जल गुणवत्ता मूल्यांकन, परीक्षण परिणामों की व्याख्या और टिकाऊ कृषि पद्धतियां शामिल होंगी. मृदा और जल परीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम बीएसडीएम के मिशन का हिस्सा है, जो व्यक्तियों को बाजार-संबंधित कौशल से सशक्त बनाना, बिहार में आर्थिक विकास और स्थिरता को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम पूरा करने पर, प्रतिभागियों को उनकी नई-नई मृदा और जल परीक्षण विशेषज्ञता को मान्यता देते हुए एक प्रमाण पत्र प्राप्त होगा. इस उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ जेपी सिन्हा, प्रोफेसर, डॉ शोजीलाल बैरवा, डॉ मनीष कुमार, डॉ कृष्णा, डॉ शफी अफरोज और अन्य विशेषज्ञ और शिक्षक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें