दिघलबैंक. भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवानों ने मंगलवार देर शाम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. मामले की जानकारी देते हुए एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक के कंपनी प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी एक व्यक्ति के द्वारा नशीली पदार्थ को लेकर नेपाल जाने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर बीओपी डुब्बाटोली प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार राय एवं दिघलबैंक पुलिस की संयुक्त टीम ने चयनित रूट पर नाका लगाया. संध्या करीब 7:15 बजे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से हरूवाडांगा के समीप आता हुआ दिखाई दिया. जिसको रोक कर पूछताछ की गई. गश्ती टीम में शामिल डॉग स्क्वायड ने व्यक्ति पर पर नशीला पदार्थ होने जैसा इशारा किया. इसके बाद जांचों उपरांत उसके पास से 101.59 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा तस्कर हिफाजुद्दीन उम्र 40 वर्ष, पिता स्व. नईमुद्दीन ग्राम हल्दावन वार्ड संख्या 7 निवासी है. जिसके पास से एक हीरो सुपर स्प्लेंडर गाड़ी संख्या बीआर 37 एल 1335 सहित 420 रुपया नेपाली करेंसी भी जप्त की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है