15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना नंबर चेसिस के कई ई-रिक्शा जब्त

जब्त ई-रिक्शा में अधिकतर हैं पश्चिम बंगाल

जब्त ई-रिक्शा में अधिकतर हैं पश्चिम बंगाल

किशनगंज

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ई-रिक्शा और जुगाड़ वाहनों के खिलाफ शनिवार से विशेष अभियान शुरू किया है. जिला परिवहन पदाधिकारी दीक्षित श्वेताभ के नेतृत्व में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस इस अभियान को चल रही है. बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा चलाने वालों पर जुर्माना व बिना चेसिस नंबर वाले वाहनों को जब्त किया जा रहा है. पहले ही दिन 15 ई-रिक्शा को जब्त कर जांच के लिए परिवहन कार्यालय लाया गया. इसके लिए एक विशेष टीम गठित किया गया है. शहर के बढ़ रही जाम की समस्या के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है. दीक्षित श्वेताभ ने बताया कि कई ई-रिक्शा चालक बिना वैध रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों के वाहन चला रहे हैं. खासकर पश्चिम बंगाल से खरीदे गए कई ई-रिक्शा और जुगाड़ वाहनों में चेसिस नंबर तक नहीं पाया गया. ऐसे वाहनों को तत्काल जब्त किया जाएगा. जिन वाहनों में चेसिस नंबर मौजूद है, उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है. जब्त किए गए ई-रिक्शा में से अधिकांश पश्चिम बंगाल से खरीदे गए थे. परिवहन विभाग ने चालकों को चेतावनी दी है की वे अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन और आवश्यक दस्तावेज जल्द से जल्द पूरे करें.

ई-रिक्शा चालकों ने बताई समस्या

कई ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि ई-रिक्शा उनका एकमात्र रोजगार का साधन है, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. एक चालक ने बताया कि हम गरीब लोग हैं, ई-रिक्शा से रोजी-रोटी चलती है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल किया जाए ताकि वे नियमों का पालन आसानी से कर सकें. परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel