टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है. चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च किया गया. सब-इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने फुलवरिया बाजार में फ्लैग मार्च निकाल कर आम जनता को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. फ्लैग मार्च के साथ-साथ पुलिस द्वारा लगातार वाहनों की जांच भी की जा रही है. अवैध हथियार, शराब, नकदी या किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा. साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार, पूरे विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है, ताकि हर मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

