किशनगंज वनवासी कल्याण आश्रम में गुरुवार को वनवासी कल्याण आश्रम के सचिव गौतम पोद्दार के अध्यक्षता में छात्रों के अभिभावक के साथ बैठक संपन्न हुई. बच्चों के अनुशासन,पठन,पाठन पर विस्तृत रुप से चर्चा हुई. दैनिक दिनचर्या में शारीरिक योग, ख़ान पान पर अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त किए. बैठक में प्रदेश महिला प्रमुख मंगनी हेंब्रम, जिला सह सचिव राजेश किसकु, जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव, अभिभावक सुधीर हांसदा,मंगल सोरेन, संतोष किस्कू नागेन उरांव,भजन सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

