किशनगंज. किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के दूसरे क्वालीफाय में 32 रनों से जीत दर्ज कर रॉयल रेडर्स ने फाइनल में प्रवेश पा लिया है. बारह मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में केकेआर से उसकी भिड़ंत होगी. दूसरे क्वालीफाय में रॉयल रेडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. बल्लेबाजी के लिए उतरी रॉयल रेडर्स की टीम ने हालांकि धीमी शुरुआत की. वारियर्स की ओर से जतिन यादव ने तीन, अर्णव ने दो तो रश्मिकांत और मणिशंकर ने एक एक सफलताएं प्राप्त की. वहीं 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारियर्स की टीम ने तेज शुरुआत की लेकिन पूरी टीम 140 पर आउट हो गयी और रॉयल रेडर्स ने 32 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश पा लिया. हरफनमौला प्रदर्शन के लिए शिशिर साकेत को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है