22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद ने जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन

आम जनों के समर्थन से राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो आम जनों को कई लाभ होंगे

कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी में राजद की ओर से जन संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया.इस अवसर पर वक्ताओं ने राजद एवं महागठबंधन के विचार धारा से आम जनों को अवगत कराया. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सह राजद नेता इम्तियाज असफी उर्फ गुड्डू ने जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है.आम जनों के समर्थन से राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो आम जनों को कई लाभ होंगे. उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीना 25 सौ रुपये दिए जाएंगे. साथ ही वृद्धा पेंशन, विकलांग एवं विधवा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये में मिलेगा और हर साल युवाओं को लाखों नौकरियां दी जाएगी. जिससे आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए तरक्की व उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा. इस अवसर पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रमीज रजा सोनू, राजद पंचायत अध्यक्ष राहिल आलम, मो रुमीन,सादाब आलम,बाबूल रशीद,जमीना प्रवीन, दीपक कुमार सिन्हा,सबीह फहाद उर्फ डेविड,पंच सदस्य साकीर आलम,मो हुसैन, मुश्ताक आलम,मो पप्पू,कैसर आलम, शमशाद आलम,खसीउर रहमान मस्तान,राजू,गुलशाद राही, मुनाजिर आलम,अनवार आलम, समेत बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel