कोचाधामन कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग चार जगह बस्ताकोला, लहराचौक, फूलबाड़ी टोला और फूलबाड़ी में विधायक हाजी इजहार असफी ने चार सड़कों का शिलान्यास किया. इसकी लागत चार करोड़ 57 लाख 17 हजार है. इसे लेकर ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया. विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत एक करोड़ 81 लाख की लागत से बस्ताकोला से चकला सड़क, एक करोड़ 37 लाख की लागत से लहरा चौक से चकला सड़क, 79 लाख 67 हजार की लागत से फूलबाड़ी टोला सड़क और 56 लाख 35 हजार की लागत से फूलबाड़ी पश्चिम टोला से उत्तर टोला तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बन जाने से क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को आवागमन में काफी सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो यही मेरा मात्र एक लक्ष्य है इसके लिए मैं हमेशा प्रयासरत हूं. इस मौके पर विधायक के निजी सहायक आसिफ अली समेत कई राजद कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

