17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राधा सर्वेश्वर मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ऋषि पंचमी, उल्लेखनीय कार्य के लिए समाज की बेटी को किया गया सम्मानित

राधा सर्वेश्वर भगवान की पूजा अर्चना की गई.

किशनगंज शहर के तेघरिया स्थित श्री राधा सर्वेश्वर मंदिर सह ऋषि भवन में ऋषि पंचमी हर्षोल्लास एवं भक्तिमय माहौल में मनायी गयी.रविवार क़ो ऋषि पंचमी के अवसर पर सबसे पहले सप्तऋषियों की पूजा अर्चना विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई. घंटों तक चले पूजा अर्चना से तेघरिया का माहौल भक्तिमय होता रहा. पूजा अर्चना, हवन के बाद आरती का आयोजन हुआ. इस अवसर पर राधा सर्वेश्वर भगवान की पूजा अर्चना की गयी. पंडित सुमित शुक्ला के सानिध्य में ऋषि पंचमी की पूजा अर्चना हुई. जजमान परमेश्वर पारीक, पप्पू शर्मा, हरि शर्मा दंपति शामिल हुए. घंटों तक चले पूजा अर्चना से तेघरिया का माहौल भक्तिमय होता रहा. पूजा अर्चना, हवन के बाद आरती का आयोजन हुआ. इस अवसर पर राधा सर्वेश्वर भगवान की पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ जिसमें समाज के प्रिया पारीक को डॉक्टर बनने, रूचि पांड्या को टॉपर बनने पर एवं राज राजेश्वरी उपाध्याय को राष्ट्रपति महोदया को राखी बांधने पर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मारवाड़ी विप्र समाज सह सप्तऋषि भवन के अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक, पंडित उत्तम चंद उपाध्याय, दिलीप तिवारी, श्याम सुन्दर रिणवा, सुशील शर्मा, राजकुमार महर्षि, शंकर शर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ललित मित्तल, कानकी से गजानंद मुनका, कलकत्ता से श्याम सुन्दर शास्त्री, आशु महराज, एमएमसी के अध्यक्ष मनीष जालान, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष शरद कानोडिया, तेजकरण छाजेड, संजय उपाध्याय, मंगत मल बांठिया, मदन शर्मा, नीरज शर्मा, मनोज शर्मा, मुकुंद शर्मा, दामोदर उपाध्याय, कैलाश आशोपा सहित अन्य समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान दोपहर तक विप्र ब्राह्मण समाज के अलावे अन्य समाज के लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही श्रद्धा एवं भक्ति के साथ ऋषि पंचमी धूमधाम से मनाया गया. लोग पहुंचकर सप्तऋषियों का दर्शन किया और मत्था टेका. पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel