पौआखाली. लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव सह अध्यक्ष रेल संघर्ष विकास समिति ठाकुरगंज किशनबाबू पासवान ने गुरुवार को पौआखाली रेलवे स्टेशन के निरीक्षण को पहुंचे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रेल महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसके जरिए उन्होंने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अंतर्गत सिलीगुड़ी अलुआबाड़ी रेलखंड के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा उक्त रेलखंड में बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, ठाकुरगंज सहित अन्य कई स्टेशन आते हैं. यह इलाका सामरिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्व रखता है. अपने ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने ठाकुरगंज बाजार स्थित रेल फाटक में आरओबी का निर्माण, रेलवे स्टेशन में शुद्ध पेयजल और यात्री प्रतीक्षालय की सुविधा, प्लेटफार्म संख्या दो पर टिकट बुकिंग काउंटर सहित सिलीगुड़ी बालूरघाट इंटरसिटी ट्रेन 15463-15464 में अतिरिक्त कोच बढ़ाने, आवश्यकतानुसार सभी प्लेटफार्म में नए शेडो का निर्माण, गलगलिया एवम अधिकारी में कटिहार सिलीगुड़ी इंटरसिटी और राधिकापुर सिलीगुड़ी डीएमयू इंटरसिटी ट्रेनों के ठहराव, राधिकापूर डीएमयू इंटरसिटी ट्रेन व सिलीगुड़ी मालदा कोर्ट डीएमयू इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन, पिपरीथान स्टेशन को बी ग्रेड स्टेशन में पुनः स्थापित करने, नक्सलबाड़ी रेल स्टेशन पर कैपिटल एक्प्रेस के ठहराव आदि की मांग की है. उनकी मांगों पर गौर फरमाने को लेकर रेल महाप्रबंधक ने उन्हें भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है