15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्भवती महिलाओं को मिली एएनसी जांच व मातृत्व देखभाल की जानकारी

गर्भवती महिलाओं को मिली एएनसी जांच व मातृत्व देखभाल की जानकारी

किशनगंज. जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व परिवार नियोजन दिवस का संयुक्त आयोजन किया गया. इस अवसर पर न केवल गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई, बल्कि उन्हें सुरक्षित मातृत्व, प्रसव पूर्व देखभाल और परिवार नियोजन के महत्व से भी अवगत कराया गया. स्वास्थ्यकर्मियों ने योग्य दंपतियों को परिवार का आकार छोटा रखने, बच्चों के बीच उचित अंतराल रखने तथा उपलब्ध स्थायी व अस्थायी उपायों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान सुरक्षित मातृत्व और परिवार नियोजन सेवाओं के साथ-साथ स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार अभियान का भी आयोजन हुआ, जिसका निरीक्षण स्वयं सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी, डीडीए सुमन सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार और सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने किया.

सुरक्षित मातृत्व और सुखद परिवार को बढ़ावा देना लक्ष्य

सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि सुरक्षित मातृत्व व जनसंख्या स्थिरीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए समुदाय स्तर पर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को जरूरी जांच और दवाइयों की सुविधा दी जाती है. परिवार नियोजन दिवस के दौरान योग्य दंपतियों को स्थायी और अस्थायी सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित कराई जाती है. उन्होंने कहा कि यह प्रयास सिर्फ मातृ-शिशु मृत्यु दर को घटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में जनसंख्या स्थिरीकरण, सुरक्षित परिवार और सुखद जीवन को भी प्रोत्साहित करता है. समुदाय स्तर पर जागरूकता के माध्यम से ही इन अभियानों को सफल बनाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel