किशनगंज. पटना में मेरा प्रखंड, मेरा गौरव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. ठाकुरगंज निवासी प्रदीप कुमार शर्मा को राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, उन्होंने ठाकुरगंज के ऐतिहासिक हरगौरी शिव मंदिर पर एक लघु फ़िल्म बना कर मंदिर के इतिहास से बिहार पर्यटन विभाग के वेबसाइट पर अपलोड किया था, जिसके बाद उन्हें ज्यूरी ने राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया. मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लोकगीत और लोकनृत्य के जरिए बिहार की परंपराओं को दर्शाया गया. कई प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गांवों और प्रखंड की ऐतिहासिक धरोहरों को विकसित करने पर विशेष ध्यान देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

