कोचाधमन. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर मंगलवार को बढ़ते अपराध एवं दुर्घटना को देखते हुए कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान एनएच 327 ई चरघरिया चेक पोस्ट पर चलाया गया. इस अवसर पर पुलिस ने छोटे-बड़े मालवाहक एवं दो चक्के वाहनों की संघन जांच की. इस दौरान मोटर अधिनियम का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों का पुलिस के द्वारा चालान भी काटा गया.वाहन जांच अभियान के दौरान दोपहिया वाहनों में ट्रिपल राइड, डिक्की व हेलमेट आदि की जांच की गयी. वहीं चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को हिदायत दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

