8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर थाना की पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह का किया उद्भेदन

एटीएम कार्ड एवं क्यूआर स्कैनर का दुरुपयोग कर साइबर फ्रॉड के माध्यम से अवैध रूप से धन मंगवाया जा रहा है

किशनगंज

साइबर थाना की पुलिस ने गुरुवार को साइबर फ्रॉड गिरोह का उद्भेदन किया है. साइबर धोखधड़ी मामले में एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने तीन आरोपितों को गलगलिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी दीपु मंडल गलगलिया, दिनेश पासवान, मौजीगच्छ व चंदन पासवान धापोडांगी, गलगलिया के रहने वाले है. 7 जनवरी को साइबर थाना में एक आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें यह सूचना दी गई थी कि गलगलिया थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा लोगों के बैंक खाता विवरण, एटीएम कार्ड एवं क्यूआर स्कैनर का दुरुपयोग कर साइबर फ्रॉड के माध्यम से अवैध रूप से धन मंगवाया जा रहा है. जिसके कारण कई खाताधारकों के बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं. शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रविशंकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा की गई कार्रवाई में पहले तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की जांच में यह पाया गया कि आरोपितों द्वारा बैंक खाता संख्या, एटीएम कार्ड एवं क्यूआर स्कैनर के माध्यम से साइबर फ्रॉड की राशि मंगाकर उसे विभिन्न मामलों में सीडीएम के माध्यम से भेजा जाता था. मामले में अपर लिंकज के संबंध में आगे की जांच एवं कार्रवाई जारी है. आरोपितों को जेल भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है.

एसपी की अपील

एसपी सागर कुमार ने बताया कि साइबर फ्रॉड के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. कांड में पर्याप्त अभियोजन साक्ष्य संकलित करते हुए शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया गया है. आगे कांड का अनुसंधान जारी है. पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने बैंक विवरण किसी के साथ साझा न करें तथा किसी भी संदिग्ध साइबर गतिविधि की सूचना तत्काल साइबर थाना या नजदीकी थाना को दें.

ये हुआ बरामद

आरोपितों के पास से 22 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 11 पासबुक,7000 रुपए नगदी, 4 एंड्रॉयड फोन, 5 पेन ड्राइव, 2 आधार कार्ड, 2 पेन कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का 1 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, 1 वोटर कार्ड, 40 केस डिपोजिट स्लिप, 1 इलेक्ट्रॉनिक पेंटर, एडॉप्टर व कुछ अन्य कागजात बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel