किशनगंज शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय जोन स्तरीय गोष्ठी मुज्जफरपुर गायत्री शक्तिपीठ में दिव्यता- भव्यता के साथ सम्पन्न हुई. जोन स्तरीय गोष्ठि में भाग लेकर गायत्री परिवार का जत्था किशनगंज पहुंचा. इस बाबत गायत्री शक्तिपीठ के सहायक ट्रस्टी श्री मिक़्क़ी साहा ने कहा कि शान्तिकुंज हरिद्वार में 2026 में होने वाले जनशताब्दी वर्ष के आयोजन में जिले से अंशदान ओर समयदानी देने के संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि 2026 में होने वाले आयोजन ऐतिहासिक होने वाला है जिसमें सभी प्रांत जिला देश व विदेशों से गायत्री परिजनों का आगमन शान्तिकुंज हरिद्वार में होने वाला है. इसको लेकर क्षेत्रों में कई रचनात्मक कार्यो का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें यज्ञ हवन, देवस्थापन, संस्कार महोत्सव, दीपमहायज्ञ, आओ गढ़े संस्कार, वान पीढ़ी, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, पौधारोपण, स्वस्छ्ता अभियान, गंगा सफाई, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा एवं कई रचनात्मक अभियान चलाए जा रहे है. इस कार्यक्रम में जोन प्रभारी शशि भूषण ठाकुर मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय, प्रखंड संयोजक नवीन कुमार मल्लाह, वित्तिय प्रबंधक हेमंत चौधरी, सहायक प्रबंधक कृष्णा नंद चौधरी, ब्रजेश चन्द्र रोशन, जिला संयोजक सौरभ कुमार सहित सभी सक्रिय गायत्री परिजन मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जोन, उपजोन व 16 जिले से बड़ी संख्या में भाई बहन व सक्रिय परिजन सम्मिलित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

