कोचाधामन. कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 2.98 ग्राम का स्मैक बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त कुर्बान (35) प्रखंड के काठामठा पंचायत के वार्ड संख्या 08 स्थित बरबट्टा गांव रहने वाला है. पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना कांड संख्या 104/25 धारा यू/एस 08 (सी)/21(ए ) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताते चलें कि मंगलवार को कठामठा पंचायत के बरबट्टा हाट में जीविका कर्मी और आम जनों ने नशाखोरी के खिलाफ सड़क जाम एवं आग जनी कर विरोध जताया था प्रशासन के समझाने के बाद लोग शांत हुए थे. पुलिस प्रशासन से स्मैक के धंधेबाज तथा नशा करने वाले के नकेल कसने की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है