पहाड़कट्टा पोठिया थाना की पुलिस ने सोमवार को एक फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार वारंटी मतिबुल रहमान को पुलिस ने गोरुखाल पंचायत के सरस्वती गांव से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध न्यायालय से अजमानतीय वारंट जारी था.पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी थी और वारंटी को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त सभी वारंटों पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.यह अभियान क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पोठिया पुलिस अलर्ट है. हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.गिरफ्तारी अभियान में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन,एसआई अखिलेश कुमार,एसआई सुजीत कुमार,एसआई विकास कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

